मैथिली (maithili) में अब तक सबसे नायाब फिल्म प्रेमक बसात (premak basaat) 2 नवंबर को बिहार और नेपाल के सिनेमाघरों में बड़े पैमाने पर रिलीज होगी। ये जानकारी आज पटना स्थित विद्यापति भवन में फिल्म के ट्रेलर व म्यूजिक लांच के दौरान निर्देशक रूपक सरर ने दी।
प्रेमक बसात कई मायनों में खास है। इसमें हमने मैथिली संस्कार और सामज को बखूबी दिखाने की कोशिश की है। इसके डॉयलोग लोगों को काफी पसंद आयेंगे। साथ ही गाने भी इतने कर्णप्रिय हैं, लोग इसे बार – बार सुनेंगे।
इसमें भी मिथिला लोक गायन के साथ बॉलीवुड के म्यूजिक का समागम देखने को मिलेगा। इस मौके पर फिल्म से जुडे अन्य कलाकार भी मौजूद रहे हैं, जिन्होंने फिल्म को बेहतरीन बताया।
रूपक ने कहा कि फिल्म में बतौर अभिनेता पियूष कर्ण डेब्यू कर रहे हैं, जो मूलत: नेपाल के इंटरनेशनल मॉडल हैं और उन्होंने कन्नड़ में एक शॉर्ट फिल्म भी की है। उनके अपोजिट फीमेल लीड रैना बनर्जी हैं, जो साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री शानदार है। उनके अलावा सभी कलाकारों ने फिल्म में खूब मेहनत की है।
रूपक के अनुसार, फिल्म प्रेमक बसात , मैथिली की पहली ऐसी फिल्म है,जिसमें मशहूर प्ले बैक सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण और ओ परदेशी ( देव.डी ), इकतारा ( वेकअप सिड ), कबीरा (ये जवानी है दिवानी), परिंदा (जब हैरी मेट सेजल) जैसे सुपर हिट गानों से लोगों के दिल में जगह बना चुके बॉलीवुड सिंगर तोची रैना की आवाज भी सुनने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें: रवि किशन की फिल्म छू मंतर और पंडित जी बताई ना बियाह कब होई 3 का फर्स्ट लुक
बता दें कि फिल्म ‘प्रेमक बसात’ का निर्माण जे एम के इंटरटेनमेंट के बैनर तले हुई है और इसके निर्माता वेदांत झा हैं। फिल्म में फिल्म में पियूष कर्ण, रैना बनर्जी, मोना रे, प्रज्ञा झा, राकेश त्रिपाठी, कल्पना मिश्रा,एस.पी.मिश्रा, गोविन्द पाठक, राजीव झा, प्रेम नाथ झा, जितेन्दर झा, शैला झा, आशुतोष सागर, राजेंद्र कर्ण, अनुराग कपूर, संगीत झा और कुणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं।
फ़िल्म के एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर कुणाल ठाकुर,प्रचारक संजय भूषण पटियाला और आर्ट डायरेक्टर प्रेमचंद हैं। जबकि म्यूजिक एस.कुमार, प्रवेश मल्लिक और सरोज सुमन का है।
डीओपी नरेन्दर पटेल और डांस स्वर्गीय केदार सुब्बा और राजीव समर ने डांस का निर्देशित किया है।
लाइन प्रोड्यूसर कुणाल ठाकुर, अजीत सिंह, एडिटर गोविंद दुबे, मेकअप पंकज झा और पब्लिसिटी डिजाइन सुमित्रा सिंह ने किया है।
फिल्म ‘प्रेमक बसात’ को कतर और यूएई में भी रिलीज होगी।