अभी हाल में ही सुपरहिट हुई भोजपुरी फ़िल्म प्यार होके रही के सफलता के बाद निर्देशक महमूद आलम आज कल बहुत ही चर्चित है क्योंकि उनकी फ़िल्म प्यार होके रही सुपरहिट होने से इन्हे दो नई भोजपुरी फिल्मे मिली “आ गले लग जा” और “राजा हिंदुस्तानी” और फिल्मे मिले भी क्यों नहीं निर्देशक महमूद आलम ने आज इतने कम समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना नाम रोशन जो किया है निर्देशक महमूद आलम ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं भोजपुरी समाज को एक साफ सुथरी फ़िल्म दूंगा और महमूद आलम ने ऐसा ही किया और भोजपुरिया दर्शको के दिल में अपना जगह बनाया ADRS एंटरटेनमेंट व निर्माता प्रवीन कुमार के बैनर तले इन्हे ये दो फिल्मे मिली है फ़िल्म आ गले लग जा जिसके स्टार कास्ट रानी चटर्जी,सुजीत पाण्डेय ,निखिल राज,गजेन्द्र बृजराज,कदीर शेख,पप्पू मिश्रा अश्वनी चौबे इत्यादि फ़िल्म राजा हिंदुस्तानी के स्टार कास्ट है मनोज पाण्डेय मोनालिसा,इस फ़िल्म में मुख्य सहायक निर्देशक रंजन शर्मा है है इस फ़िल्म कि शूटिंग जल्दी ही शुरू होगी
Home Bhojpuri Film Industry News Bhojpuri Film News | भोजपुरी मूवी मसाला निर्देशक महमूद आलम के झोली में दो फिल्मे