भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन भोजपुरी फ़िल्म जगत के इकलौते ऐसे स्टार हैं जो पिछले बारह साल से ना सिर्फ भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरते नज़र आ रहे हैं बल्कि मनोरंजन के हर क्षेत्र में उन्होंने अपना लोहा फ़िल्मी धुरंधरो को मनवाया है। साल २०१३ में भी उन्होंने अपना जादू बॉक्स ऑफिस पर बरकरार रखा है। इस साल उन्होंने हिंदी फ़िल्म जगत में भी कई बड़ी फिल्मो में होने अभिनय से फ़िल्मी पंडितों को तारीफ़ करने के लिए मजबूर कर दिया। बजाते रहो, मेरे डेड कि मारुती, बुलेट राजा, इशक, ज़िला गाजियाबाद आदि बड़ी हिंदी फिल्मो के साथ ही उन्होंने तेलगु फ़िल्म जगत में भी एक बड़े बजट कि फ़िल्म रेस गुर्रम से अपनी मौजूदगी दर्ज़ करा दी। साल २०१४ में भी रवि किशन के पास दर्ज़नो बड़ी भोजपुरी , हिंदी फिल्मे हैं जिनमे जिया हो बिहार के लाला, कट्टा तनल दुपट्टा पर, विजयी भवः, मिस टनकपुर, ग्लोबल बाबा, देसी मेजिक आदि शामिल है।
फिल्मो के अलावा रवि किशन छोटे परदे पर भी छाये रहे। बतौर एंकर उनके शो सुर संग्राम ३ ने महुआ टी वी में जान फूंक दी है। सुर संग्राम ३ भोजपुरी का अब तक का सबसे लोकप्रिय शो बन गया है। रवि किशन के अनुसार, उन्होंने ईमानदारी पूर्वक अपने काम को अंज़ाम दिया है और यही वजह है की फ़िल्म के निर्माता निर्देशको के अलावा दर्शको ने भी भरपूर प्यार दिया है।
बरकरार रहा रवि किशन का जादू