लगातार 20 सालो से फिल्म इण्डसट्रीज में अपनी पहचान बनाने वाले नारायण महतो अब प्रोड्यूसर के रूप में नई पारी खेलने को तैयार है । मुजफ्फरपुर से सटे झपहाँ गाँव के रहने वाले नारायण महतो 80 के दषक में मुम्बई पहुँचकर अपना कैरियर राज श्री प्रोडक्षन में बतौर स्पौर्ट ब्याय षुरू किये थे । लगभग दो साल स्पौर्ट ब्याय रहने के बाद अपनी काबिलीयत के दम पर बतौर लाईट मैन काम करना षुरू किया । बतौर लाईट मैन उन्होने 40 से ज्यादा हिन्दी फिल्में की । बिहार में जन्मे होने के कारण अपनी भाशा के फिल्मों से उनका लगाव बढ़ गया और 2004 में वो वापस बिहार आ गए और यही पर भोजपुरी फिल्मों में बतौर लाईट मैन काम करने के लिए मुम्बई के लोग भी उनको बहुत मदद किए । नारायण महतो बतौर प्रोड्यूसर फिल्म “बिवाद” करने जा रहे है । जिसमें निरज कुमार “मास्टर साहब” राजेष सिंह, सुनिल गौरव, विजय खर्रे, का विषेश सहयोग है । अब देखना है कि नारायण महतो बतौर प्रोड्यूसर किस तरह की फिल्में
भोजपुरी समजा, या भोजपुरी इंडस्ट्री को देते है ।
लाईट मैन से प्रोड्यूसर बने: नारायण महतो