भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव एवं निर्माता अनिल कुशवाहा कच्चे धागे लेकर आ रहे है शीघ्र . इस फ़िल्म को सीपीआई मूवीज ने प्रस्तुत किया है. जिसका संगीत चंदा ऑडियो-विडियो कंपनी ने जारी किया है. अभी तक इसका ऑडियो कसेट मार्किट में ५ लाख से ज्यादा बिक चुके है. इसके गानो कि इतनी डिमांड है भोजपुरी के श्रोताओं में कि डुप्लीकेट कसेट भी मार्किट में बिक रही है. फ़िल्म के निर्माता अनिल खुशवाहा ने बताया कि यह फ़िल्म पूरी तरह पारिवारिक एवं कॉमेडी प्रधान फ़िल्म है. इस फ़िल्म कि शूटिंग गुजरात के राजपीपला शहर में की गयी थी. शूटिंग के दरमियान काफी सारी परेशानियां आयी जिसके कारण मै फ़िल्म को लेकर काफी परेशान था. आज मै जब इस फ़िल्म को पूरी तरह बना चूका हु जिसका प्रदर्शन २०१४ में किया जायेगा. मेरी कंपनी अनिल एंड अनिल फ़िल्म एंटरटेनमेंट कि यह तीसरी फ़िल्म है मेरी पहली फ़िल्म आवोना उढ़ा दी ओढनिया ऎ राजा जी, दूसरी फ़िल्म लहू के दो रंग थी. जिसका रिस्पांस काफी अच्छा रहा था.
निर्माता – अनिल कुशवाहा, निर्देशक- मंजुल ठाकुर, संगीत- अविनाश झा, लेखक- मनोज कुशवाहा, छायांकन- फ़िरोज़ खान, फाइट- हीरा यादव, नृत्य- रामदेवन अन्थोनी, राजीव दिनकर, पी.आर.ओ संजय भूषण पटियाला, मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, स्मृति सिन्हा, अंजलि श्रीवत्सव, अभय गुप्ता, गोपाल राय, किरण यादव, रत्नेश वर्णवाल , राजीव दिनकर, प्रेम दुबे एंड सीमा सिंह है.
खेसारी लाल एवं अनिल कुशवाहा कि फ़िल्म कच्चे धागे