खेसारीलाल यादव को मिला दादासाहेब फाल्के अवार्ड

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

मुंबई में आयोजित दादासाहेब फाल्के अवार्ड समारोह में भोजपुरी सिनेमा में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव को दादासाहेब फाल्‍के अवार्ड से सम्‍मानित किया गया। यह सम्‍मान उन्‍हें हिंदी फिल्‍मों के चर्चित अभिनेता विवेक ओबेराय ने दिया। इस अवसर पर बॉलीवुड कलाकार शिल्पा शेट्टी, कपिल शर्मा, बेवॉच गर्ल प्रियंका चोपड़ा, मनीषा कोइराला, अनिल कपूर, जूही चावला, अनुपम खेर, सुभाष घई, विवेक ओबेरॉय, डॉ अजय सहाय और पप्पू खन्‍ना सहित कई अन्‍य फिल्‍मी सितारों को दादासाहेब फाल्‍के आवार्ड से सम्‍मानित किया गया।

भारतीय सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवार्ड से सम्‍मानित होने के बाद खेसारीलाल ने अपनी खुश जाहिर करते हुए कहा, “मुझे बेहद ख़ुशी है कि मुझे इस अवार्ड के काबिल समझा गया और मुझे यह अवार्ड दिया गया. मुझे अपनी भाषा भोजपुरी पर बेहद गर्व है।”

बताते चलें कि खेसारीलाल यादव ने पांच साल पहले भोजपुरी सिनेमा में “साजन चले ससुराल” से अपने करियर का आगाज किया था। वे अब तक 48 भोजपुरी फिल्मों में काम करे चुके हैं। वे आज भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर दर्शकों के बीच सबसे ज्‍यादा डिमांडिंग स्‍टार हैं।

आपन राय जरूर दीं