भोजपुरी फिल्मो की खुबसुरत आदाकारी कनक पांडे इन दिनों बड़े बैनर्स की पसंद बन चुकी है। कनक हाल में ही बड़े बैनर्स इंडिया ई कॉमर्स की फिल्म” इंडिया वर्सेस पाकिस्तान “की शूटिंग हाल में ही पूरी की है, जिसके निर्माता प्रदीप सिंह और निर्देशक फिरोज खान है। फिल्म में कनक की जोड़ी अभिनेता रितेश पांडे के साथ बनाई गई है |फिल्म में ये दोनों जोड़ी नए अंदाज़ में स्क्रीन शेयर करते नजर आयेगे। कनक पांडे इस फिल्म को लेकर बताती है की फिल्म पूरी तरह से एक्शन फिल्म है जिसे देश की सुरक्षा को लेकर बॉर्डर पर रह रहे इंडियन आर्मी पाकिस्तानी आतंक से किस तरह अपने देश को बचाते है और उनको किस किस मुश्किलों को सामना करना पड़ता है | और मेरा जो भूमिका है वो तो बिलकुल ही अलग है जिसका खुलासा मै अभी नही करूंगी, यह दर्शको लिए सरप्राईज है, उल्लेखनीय यह है उनकी एक और फिल्म “ बागी इश्क” रिलीज को तैयार है | इन सब फिल्मो के लेकर कनक खूब उत्साहित है।
Home Bhojpuri Film Industry News Bhojpuri Film News | भोजपुरी मूवी मसाला कनक पांडे बनी बड़े बैनर्स की पसंद