
गवाही हम देब के मुख्य कलाकार हैं-हरीश, कुंदन कुमार, स्वीटी वर्मा, संध्या शिरोमणि, कोमल मिश्रा, किरण शाह, गिरीश शर्मा और आईटम क्वीन सीमा सिंह।
एक दबंग विधायक (गिरीश शर्मा) के आतंक से शुरु होती है “गवाही हम देब” की कहानी। विधायक की करतूतों से गांववाले त्राहि-त्राहि कर रहे हैं कि उनका पुत्र प्रताप एक युवती का बलात्कार कर उसकी हत्या कर देता है। गांव में तूुफान से पहले वाली शांती छा जाती है। सबसे बड़ा प्रश्न उठता है, उस दरिंदे विधायक-पुत्र के खिलाफ गवाही कौन देगा? सारे लोग दुविधा में हैं, तभी कुंदन सामने आता है और पुलिस इन्स्पेक्टर (हरीश) का साथ देता है। क्या होता है इसका अंजाम, यही है फिल्म की मूल कहानी।