सीमा सिंह के लिए लकी रहा इस वर्ष का प्रथम छमाही

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

डांसिंग क्वीन सीमा सिंह के लिए यह इस वर्ष का प्रथम छमाही बेहद ही लक्की रहा है। भोजपुरी सिनेजगत में इस छमाही में सीमा सिंह का बोलबाला रहा। भोजपुरिया राजा, बम बम बोल रहा है काशी, गदर, ये मोहब्बतें, दिनेशलाल यादव “निरहुआ” की होम प्रोडक्शन भोजपुरी फिल्म “राम-लखन” जैसी कई कई बड़ी हिट फिल्मों के सफलता में सीमा सिंह की भी अहम भूमिका रही है। सीमा सिंह की फिल्म में मौजूदगी ही उक्त फिल्म के हिट होने का परिचायक है। एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों का हिस्सा बनने के साथ साथ सीमा सिंह भोजपुरी सिनेजगत में डांसिंग स्टार के रूप में पॉपुलर हो गई हैं। साल का पहला छमाही इनके लिए इतना लक्की रहा है कि आज साल के शेष महीनों में आने वाली फिल्मों की एक लम्बी कतार है। इस साल प्रदर्शित होने वाली सीमा सिंह की कई बड़ी फिल्में हैं जिसमें पवन सिंह अभिनीत “जिद्दी”, खेसारी लाल यादव अभिनीत दिलवाला के साथ इलाहाबाद से इस्लामाबाद, दिवाने, रवि किशन अभिनीत शहंशाह, बलम जी झूठ ना बोली जैसी कई फिल्में हैं। सीमा सिंह कहती हैं कि “मैं शुक्रगुजार हूं अपने चाहने वालों का जिनके प्यार और दुआओं की बदौलत इस साल का प्रथम छमाही मेरे लिये लकी बना। उम्मीद करती हूं कि आप सभी का प्यार और दुआ मुझे ऐसे ही मिलते रहे।”

गौरतलब है पिछले कई सालों से सीमा को बेस्ट आईटम गर्ल का अवार्ड मिलता रहा है, साथ ही साथ कई सम्मान व अवार्ड भी इनके नाम है। इन्होंने अब तक 500 से अधिक भोजपुरी फिल्मों मे आईटम सॉन्ग पर मनमोहक ठुमका लगाकर सिनेप्रेमियों के दिलों मे विशेष स्थान स्थापित कर ली हैं। भोजपुरी सिनेमा के इतिहास मे ये पहली अदाकारा हैं जिन्होंने भोजपुरी फिल्मों में आइटम डांस का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज की हैं। हाल ही में सीमा सिंह ने एक भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के लिए 1000 भोजपुरी गानों का म्यूजिक विडियो की शूटिंग कर एक नया कीर्तिमान भी अपने नाम दर्ज कर ली हैं । मिलनसार व्यक्तित्व की मल्लिका डांसिंग क्वीन सीमा सिंह दिन ब दिन कामयाबी का परचम लहराती रहें और कई रिकॉर्ड अपने नाम करें। यही इनके चाहने वाले इनके लिए कामना करते हैं। उम्मीद करते हैं कि इनका सारा सपना साकार हो।

आपन राय जरूर दीं