भोजपुरी फिल्मों मे कॉपी पेस्ट एक आम बात है, आज कल आने वाली फिल्मों को देखा देखा जाये तो वो कही ना कही से कॉपी की गयी होती है। फिल्म के शीर्षक और उसके पोस्टर से उसका कोई लेना देना नहीं होता।
फिल्म कुली नं.1 का पोस्टर ये दर्शाता कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कितनी अनुभवहीनता है।
भोजपुरी फिल्मों के मेकर्स किसी फिल्म के शीर्षक और उसके पोस्टर की अहमियत को नहीं समझते इसका ताजा नमूना है हाल ही में जारी खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म कुली नं.1 का फर्स्ट लुक को देखिये, फिल्म का नाम है कुली नं.1 और पोस्टर में अभिनेता खेसारी लाल यादव के भेष मे कही भी नजर नहीं आ रहे ।
भोजपुरी सिनेमा के ताजा समाचार पढ़ने के लिए क्लिक करें
जब खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की आने वाली फिल्म कुली नं.1 के पोस्टर पर लोगो ने सवाल पूछना शुरू किया तो उन्होंने उसका जवाब तो दिया लेकिन वो न्याय संगत नहीं हैं आप भी सुन लीजिये
खेसारी लाल को जबाब देने से पहले सोचना चाहिए था महानायक अमिताभ बच्चन ने कभी कुली नाम से फिल्म की थी, जिसने कामयाबी का इतिहास रचा था। बाद में गोविंदा ने भी कुली नं.1 की थी, जिन्हें खेसारी अपना आदर्श मानते हैं। दोनों के ही पोस्टर्स पर उन्हें कुली के रूप में दिखाया गया था
ध्यान दीं: भोजपुरी कथा कहानी, कविता आ साहित्य पढ़े खातिर जोगीरा के फेसबुक पेज के लाइक करीं