हर शुक्रवार को फिल्म रिलीज होने का सिलसिला जारी रहता है, आज शुक्रवार है आज भी तीन फिल्म रिलीज हो रहा है। मिथिला टाकिज के बैनर निर्मित व दिनेश लाल यादव, मोनालिसा और प्रतिभा पाण्डेय अभिनीत फिल्म “ईज्जत”, कबीर फिल्म एंटरटेनमेंट निर्मित व विनय आनंद और अंजना सिंह अभिनीत फिल्म “बिहारी रिक्शावाला”, कृष्णा दीप इंटरटेनमेंट निर्मित व खेसारी लाल यादव और अंजना सिंह अभिनीत फिल्म “संसार”. एक साथ इन रिलीज होने के कारण सही से थेयटर भी नही नसीब हुआ है, एक तरह से कलाकरों और फिल्मों का भसान है इनके साथ-2 इंडस्ट्री का भी। आपसी ताल मेल से फिल्म रिलीज करते तो सबको फयदा होता।
इस तरह से फिल्मे रिलीज करने से दर्शको मे भी भ्रम पैदा करती है, दर्शक भी ये नहीं समझ पाते कौन सी फिल्म देखी जाए ऑर कौन सी नहीं। इन सबके बावजूद आप को आज शाम तक या कल तक इन फिल्मों का सुपरहिट होने का न्यूज़ भी मिल जायेगा। क्यों की यहा हर फिल्म सुपरहिट, हर कलाकार सुपरस्टार और वस्तिकता यह है की हर फिल्म सुपर फ्लॉप होता है।
मेरे मन मे कई बार ये सवाल भी उठता हैं की बकाई मे सुपरस्टार है कौन, हर कलाकार अपने आप को सुपरस्टार बता रहा है।
सुपरस्टार कौन है कौन नहीं ये स्टार तय करते है या दर्शक…?क्या हर कलाकार सुपरस्टार है…? मै जानने के लिए बड़ा उत्सुक हूँ कृपया आप अपना विचार मुझे आवश्य बताए।
मधुप श्रीवास्तव
PAWAN SINGH SUPARSTAR