एस एस सिने वर्ल्ड के बैनर तले निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म बलमा डेरिंगबाज़ की डबिंग पूर्ण कर ली गई है। टेक्निकल वर्क के साथ पोस्ट प्रोडक्शन कार्य जोर शोर से मुंबई के फोएनिक्स ब्रोस स्टूडियो में किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: रानी चटर्जी अभिनीत भोजपुरी फिल्म सखी के बियाह की डबिंग शुरू
भोजपुरी सिने जगत में बेहतरीन फिल्म के निर्माण की श्रृंखला में एक नये कंसेप्ट के साथ एक शानदार फिल्म सिनेप्रेमियों को देखने को मिलने वाली है। भोजपुरी फिल्म बलमा डेरिंगबाज़ की, जो सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि लोगों का सोच बदलने का भी कार्य करेगी। बेजोड़ कहानी वाली यह फिल्म दर्शकों के लिए सरप्राईज पैक्ड होगी।
फिल्म बलमा डेरिंगबाज़ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला आज़मगढ़ के जहाना गंज, शाहपुर, बबुरा, मन्दे, समेदा आदि रमणीय स्थलों पर तकनीकी रूप से बड़े पैमाने पर पूरी की गयी है। यह फिल्म एक्शन, इमोशनल, ट्रेजडी, कॉमेडी ड्रामा से भरपूर है। सिनेप्रेमियों के लिए साफ सुथरी सपरिवार देखने योग्य यह फिल्म है। फिल्म के सभी कलाकारों का परफॉर्म और गेटअप काफी अलग और रोचक दिया गया है, जो सिनेप्रेमियों को बहुत ही आनंदित करेगा।
ये भी पढ़ें: पवन सिंह और धुपेन्द्र भगत की चार फिल्मों का मुहूर्त
फ़िल्म की निर्मात्री सोनालिका कुमारी व निर्माता शरद पाटिल हैं। लेखक व निर्देशक जावेद हाशमी हैं। संगीतकार के. रत्नेश मिश्रा तथा गीतकार आज़ाद सिंह, अमिताभ रंजन, धनंजय भट्ट व श्याम देहाती हैं। छायांकन साहिल जे. अंसारी का है। नृत्य संतोष सर्वदर्शी, मारधाड़ प्रदीप खड़का, संकलन सुमित सिंह का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव – सर्वेश कश्यप हैं।
भोजपुरी फिल्म बलमा डेरिंगबाज़ के मुख्य कलाकार
फिल्म के मुख्य कलाकार शुभम तिवारी, सोनालिका कुमारी, अयाज़ खान, बालेश्वर सिंह, पंकज चंद्रा, बबलू खान, आरती भार्गवा, नीलम सिंह, परवेज़ हाशमी, स्वीटी सिंह, अमियकर प्रकाश ठाकुर, जावेद हाशमी, मोहम्मद अली, संजय सिंह, पवन कुमार, श्वेता तिवारी, दिव्या शर्मा, बेबी सिंह आदि हैं तथा आइटम सांग त्रिशा खान ने किया है।
Dubbing of bhojpuri movie Balma daringbaz ends