फिल्‍म में काम करना मेरे लिए किसी सपने का सच होने से कम नहीं : रजनीकांत शुक्‍ला

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

बिहार से आने वाले नवोदित अभिनेता रजनीकांत शुक्‍ला ने अपनी पहली भोजपुरी फिल्‍म जीरो बनल हीरो को ड्रीम कम ट्रू बताया। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म में काम करना मेरे लिए किसी सपने का सच होने से कम नहीं है। मेरे घर में कोई डॉक्‍टर है, कोई इंजीनियर है। मगर मैं पहला ऐसा इंसान हूं, जो सिनेमा में अपनी जमीन बना रहा है। मुझे एक्टिंग पसंद है, इसलिए आज मैं यह फिल्‍म कर रहा हूं। उसमें भी खूबसूरत अदाकारा रानी चटर्जी के साथ काम करने का सौभाग्‍य मुझे मिला है। इससे मैं काफी खुश हूं। बता दें कि भोजपुरी फिल्‍म जीरो बनल हीरो की शूटिंग इन दिनों आगरा में जोर – शोर से चल रही है। इसको लेकर पूरी इंडस्‍ट्री में चर्चाओं का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। फिल्‍म ‘जीरो बनल हीरो’ के निर्माता सत्‍येंद्र शुक्‍ला और निर्देशक दीपक त्रिपाठी हैं।

ये भी पढ़ें: राठी के खौफनाक किरदार में देख मुझ पर गुस्‍सा करेंगे दर्शक : पप्‍पू यादव

रजनीकांत शुक्‍ला फिल्‍म की शूटिंग के दौरान सेट का अनुभव साझा करते हुए कहा कि फिल्‍म की पूरी यूनिट काफी सपोर्टिव है। खासकर दीपक त्रिपाठी ने मेरी काफी मदद की। वे फिल्‍म के निर्देशक हैं, मगर सेट पर काफी फ्रेंडली हैं। उनके साथ काम करने में मजा आ रहा है। हमलोग एक यूनिट की तरह काम करते हैं और जब भी मेरा शॉट ओके होता है। तब सभी तालियां बजा कर मुझे प्रोत्‍साहन देते हैं। यह मेरे लिए एनर्जी का काम करता है। हालां‍कि शूटिंग शुरू होने के पहले 10 दिन तक मैं नर्वसनेस का शिकार रहा है। मगर रानी चटर्जी समेत सेट पर मौजूद सभी लोगों ने मेरी काफी मदद की है। इसलिए मैं सबको धन्‍यवाद कहना चाहूंगा।

फिल्‍म जीरो बनल हीरो के निर्माता सत्‍येंद्र शुक्‍ला हैं। निर्देशक दीपक त्रिपाठी हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

फिल्‍म में रजनीकांत के अलावा संजय पांडेय, आदित्य मोहन, भावना सिंह चौहान, अनूप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, सोनू पांडेय, नगीन वाडिल, बी.आर.शाहु, ग्लोरी मोहता, सुधाकर मिश्रा, शुशील कुमार आदि मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

फिल्‍म के संगीतकार धनंजय मिश्रा हैं। गीतकार प्‍यारे लाल और आजाद सिंह है। लेखक मनोज पांडेय, एक्‍शन प्रदीप खड़के, नृत्‍य निर्देशक महेश आचार्य व विजय राम और डीओपी शिवा चौधरी हैं।

ध्यान दीं: भोजपुरी सिनेमा के टटका खबर खातिर जोगीरा के फेसबुक पेज के लाइक करीं।

भोजपुरी के कुछ उपयोगी वीडियो जरूर देखीं

जोगीरा डॉट कॉम पऽ भोजपुरी पाठक सब खातिर उपलब्ध सामग्री

ध्यान दीं: भोजपुरी फिल्म न्यूज़ ( Bhojpuri Film News ), भोजपुरी कथा कहानी, कविता आ साहित्य पढ़े  जोगीरा के फेसबुक पेज के लाइक करीं।

आपन राय जरूर दीं