भोजपुरी फिल्‍म दबंग सरकार के निर्माता – निर्देशक ने खेसारीलाल यादव को बताया पर्फेक्शनिस्ट

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

भोजपुरी फिल्‍म दबंग सरकार के निर्माता दीपक कुमार और निर्देशक योगेश राज मिश्रा ने भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव को परफेक्‍शनिस्‍ट बताया। उन्‍होंने कहा कि खेसारलाल यादव इंडस्‍ट्री के पावरफुल अभिनेता हैं। हमने उनकी मेहनत को दबंग सरकार की शूटिंग के दौरान करीब से देखा, जिसके आधार पर हम कह सकते हैं कि वे आने वाले दिनों में काफी आगे जाने वाले हैं। उनमें काम के प्रति गजब का जुनून है, जो हमें हर शॉट में देखने को मिला। बता दें कि 65 कास्‍ट वाली भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्‍म दबंग सरकार की शूटिंग लखनऊ के विभिन्‍न खूबसूरत लोकेशन पर पूरी हो चुकी है और अब यह पोस्‍ट प्रोडक्‍शन फेज में है।

ये भी पढ़ें: भोजपुरी फिल्‍म शहंशाह का प्रमोशन करने दर्शकों के बीच पहुंचे रवि किशन और गार्गी पंडित

निर्देशक योगेश राज मिश्रा ने कहा कि यह फिल्‍म भोजपुरी इंडस्‍ट्री में काफी कुछ बदलने वाली है। फिल्‍म काफी अच्‍छी बनी है, जो लोगों को खूब इंटरटेन करेगी। भोजपुरी फिल्‍म दबंग सरकार लोगों के बीच भोजपुरी के लिए सकारात्‍मक सोच लाने की कोशिश है। मिश्रा ने सेट पर एक हादसे के बारे में जिक्र करते हुए खेसारीलाल के साथ अगली फिल्‍म करने की भी बात कही। उन्‍होंने बताया कि एक बार सेट पर खेसारीलाल घायल हो गए। इस दौरान उनके हाथों में गहरा चोट लगा। हमने तब शूट रोकना का फैसला किया, मगर उन्‍होंने कुछ दवाई लगाकर शूट को चालू रखने को कहा। यह उनकी जीवटता और प्रोफेसनलिज्‍म को दर्शाता है, जो अन्‍य कलाकारों के लिए एक मिसाल भी है। हालांकि बाद में उनका पैर काफी सूज गया था।

ये भी पढ़ें: रानी चटर्जी का भोजपुरी म्यूजिक वीडियो आई लव यू हुआ रिलीज

निर्माता दीपक कुमार ने कहा कि खेसारीलाल यादव काफी डाउन टू अर्थ हैं और आज भी उन्‍हें अपना पास्‍ट याद है, जो उन्‍हें स्‍टारडम के बाद भी सामान्‍य बनाता है। आज भी वे फुर्सत के छणों में पुराने दिनों की बातें करते हैं। साथ ही वे अपनी बेबाकी और हाजिर जवाबी से लोगों को हंसाते रहते हैं। वे काफी जॉली मूड के इंसान हैं। दीपक ने फिल्‍म के बारे में कहा कि इस फिल्‍म के लिए हम सभी ने काफी मेहनत की है। फिल्‍म के हर पहलुओं पर काफी चर्चा के बाद हमने फाइनली शूट कर लिया है, जो अब पोस्‍ट प्रोडक्‍शन के फेज में है। जहां फिल्‍म के लिए खेसारीलाल ने अपना वेट लूज किया है, वहीं अभिनेत्री आकांक्षा अवस्‍थी ने अपना वेट 10 किलो बढ़ाया है। फिल्‍म में कुल आठ गाने हैं, जिनमें दो में काजल राघवानी भी नजर आयेंगी।

भोजपुरी फिल्‍म दबंग सरकार के को-प्रोड्यूसर दिनेश तिवारी और प्रचारक संजय भूषण पटियाला व आनंद कृष्‍णा है।

फिल्‍म में खेसारीलाल यादव, आकांक्षा अवस्‍थी और दीपिका त्रिपाठी के अलावा जयशंकर पांडेय, सुभाष यादव, अनूप अरोरा, विनय तिवारी, कृष्‍णा कुमार, अनिता सहगल, आयुषी तिवारी, संदीप यादव नजर आयेंगे।

लेखक मनोज पांडेय, संगीतकार धनंजय मिश्रा हैं। फिल्‍म के कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और अरूण राज हैं और डीओपी अमिताभ चंद्रा और रविंद्र नाथ गुरू का है।

Director Producer of Bhojpuri Film Dabang Sarkar told Khesarilal Yadav Perfectionist

आपन राय जरूर दीं