भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।
Home Bhojpuri Film First Look भोजपुरी फिल्म जिला चंपारण का फर्स्ट लुक आउट

भोजपुरी फिल्म जिला चंपारण का फर्स्ट लुक आउट

0
bhojpuri film zila champaran first look out
bhojpuri film zila champaran first look out

प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म जिला चंपारण का मुहूर्त और फर्स्ट लुक मुम्बई के अँधेरी स्थित कंट्री क्लब में कई फ़िल्मी हस्तियों की मौजूदगी में किया गया। सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की इस फ़िल्म की कहानी काफी अलग और काफी आकर्षित करने वाली है जिसमे देश के आज़ाद होने के बाद की कहानी या फ़िल्म के माध्यम से खेसारी लाल अपने दर्शको के बिच आ रहे है।इस फ़िल्म के निर्माता सुरेन्द्र प्रसाद है जो इस फ़िल्म के माध्यम से भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख रहे है।इस फ़िल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित है जो खेसारी के साथ कई सालो से फ़िल्म बनाना चाहते थे और अब उन्हें खेसारी के साथ काम करने का मौका मिला है।

भोजपुरी फिल्म जिला चंपारण का संगीत काफी मधुर और आकर्षित करनेवाला होगा जिसे संगीत मधुकर आनंद और गीत प्यारेलाल यादव और आज़ाद सिंह द्वारा दिया गया है। इस फ़िल्म की शूटिंग जनवरी से कोलकता में शूट की जाएगी, फ़िल्म के लेखक मनोज कुशवाहा है और कैमरामैन है ईश्वर बारीक़। फ़िल्म में धमाकेदार एक्शन सीन दर्शकी को देखने मिलेंगे जिसे डायरेक्ट करेंगे एक्शन मास्टर बी राजेश कन्न। फ़िल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है।

इस फ़िल्म के मुहूर्त के मौके पर फ़िल्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया, इस मौके पर कई फ़िल्मी हस्तिया उपस्तिथ थी जिनमे काजल राघवानी, प्रियंका पंडित, स्वीटी छाबड़ा, प्रदीप सिंह, अवधेश मिश्रा, अनंजय रघुराज, विमल कुमार, बबलू सिंह, विकास सिंह, अर्जुन राय, मनोज द्वेदी, धीरज सिंह, काया शर्मा, बबली गोश्वामि, उजैर खान, संजय वर्मा, नरसू, प्रवीण कुमार, स्वीटी सिंह, राजेश मिश्रा, प्यारेलाल यादव, आज़ाद सिंह, प्रियंका सिंह, रतनेश बर्नवाल, सचिन यादव, निशा सिंह, देव सिंह, रत्नाकर कुमार, अभिनव कुमार, शाइन खान, कारन पांडेय, बलजीत सिंह, सोनू राव, रेशम श्रीवास्तव, सोनू पांडेय, मधुकर आनंद, मनोज कुमार कुशवाहा, अर्जित, सोनू गुप्ता, अमर भटचार्य, रथीन दत्ता, शंकर शाहा, रेशमा गुप्ता, संजय भूषण पटियाला शामिल है।

NO COMMENTS

आपन राय जरूर दींCancel reply

Exit mobile version