प्यार से लोग कहते है हमे उधारी बाबू

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

ग्यात हो की नवोदित अभिनेता अंजनी सिंह उधारी बाबू की “नज़र लागल राजा तोहरे बंगले पे” तो आने ही वाली है उन्होने हाल ही मे एक और दूसरी फिल्म “ई कईसन विदाई” की शूटिंग भी नेपाल मे पूरी हुई है। जहाँ फिल्म “नज़र लागल राजा तोहरे बंगले पे” के कलाकार मनोज आर पांडे , प्रिया शर्मा , उधारी बाबू , प्रीति सिंह, जसवंत जायसवाल, प्रेम दूबे है वही भोजपुरी फिल्म “ई कईसन विदाई” के कलाकार समीर ख़ान, सद्दाम हूसेन, उधारी बाबू, मनोज टाइगर, अभिलाषा, ऋतु पांडे, महक, संजीव सिंह, एवं समीर शेख है।

दोनो फिल्म का प्रदर्शन मार्च के महीने मे होने वाला है। बलिया की माटी मे जन्मे अभिनेता उधारी बाबू नृत्य के नाम पे तो इतने कुशल है की लोग उन की तारीफ करते हुए नही थकते है। इस फिल्म का निर्माण शिव शिवम इंटरटेन्मेंट बॅनर तले हूआ है वही फिल्म के प्रेज़ेंटर एक्सीलेन्ट फिल्म प्रा0 लि0 है फिल्म के निर्देशक समींम सैयद है भ्रिगु बृंदा ने इस फिल्म की कहानी के साथ साथ इस फिल्म का गीत भी लिखा है फिल्म का संगीत राज सेन का है एक्शन निर्देशक भूराज श्रेस्ट है। केदार सुब्बा और फ़िरोज़ ए ख़ान इस फिल्म के नृत्य निर्देशक है। इस फिल्म के प्रमोशन का कार्य “एच एस एम डी एंटरटेनमेंट” संभाल रही है जिस के निदेशक आशि तिवारी है।
प्यार से लोग कहते है हमे उधारी बाबू

आपन राय जरूर दीं