भोजपुरी फिल्म रंगीला एक मनोरंजक फिल्म हैं

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

भोजपुरी सिनेजगत के सबसे कम उम्र में सबकी दिलों पर राज करने वाले युवा अभिनेता प्रदीप आर पाण्डेय चिन्टू भोजपुरी सिनेप्रेमियों के मनोरंजन के लिये दुल्हिन चाहीं पाकिस्तान से, मोहब्बत जैसी हिट फिल्में देने के बाद एक बार फिर धमाका मचाने की तैयारी में है। जी हां, प्रदीप आर पाण्डेय ‘चिन्टू’ इस बार भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी, इंटरटेनिंग, धमाकेदार और सबसे अलग फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है ‘रंगीला’।

इस फिल्म में चिन्टू के कई रूप दर्शकों को देखने के लिये मिलेगा। जहां, दर्शकों को चिन्टू का खतरनाक एक्शन से भरा रूप देखने को मिलेगा वहीं इनका रोमांस से भरा रंगीन मिजाज भी दिखेगा। यूं कहें तो भोजपुरी फिल्म रंगीला में चिन्टू हर तरह के किरदार को जीवंत करते नजर आयेंगे। एक शब्द में यह कहा जा सकता है कि ‘रंगीला’ संपूर्ण रूप से मनोरंजक फिल्म होगी। जो अपने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। इस फिल्म में भोजपुरी सिनेप्रेमियों को प्रदीप आर पाण्डेय चिन्टू के साथ भोजपुरी की हाॅट केक अंजना सिंह, रानी चटर्जी का एक स्पेशल सांग भी देखने को मिलेगा। जिसका फिल्मांकन बेहतरीन ढंग से किया गया है। यह फिल्म प्रदर्शन के लिये पूरी तरह तैयार है। जल्द ही इसके प्रदर्शन की तिथि घोषित की जायेगी। फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

आपन राय जरूर दीं