
इस फिल्म में कुल 9 गाने है जिसके संगीतकार गुणवंत सेन है और गीतकार सचिदानंद कवच और वीरेंद्र पाण्डेय है .सभी गाने काफी अच्छे है जीने उदित नारयण ,अलोक कुमार जैसे सुरीले गायको ने गाय है.यह फिल्म एक्शन ,कॉमेडी फिल्म है जो दर्शको को बहुत पसंद आएगी .फिल्म को आकर्षक एवं दर्शनीय बनाने के गुण में माहिर फिल्म निर्देशक – धीरज कुमार इस फिल्म के माध्यम से यह साबित कर देंगे कि भोजपुरी सिनेमा अब वह पिछड़ा हुआ नहीं है जो लोग सोचते हैं।
निर्माता -जोगिन्दर तिवारी ,धीरज कुमार ,सह-निर्माता -वीरू देवा ,विमल के.देवा,प्रशांत पाठक ,लेखक /निर्देशक -धीरज कुमार ,संगीत-गुणवंत सेन,गीतकार -सचिदानंद कवच ,वीरेंद्र पाण्डेय,कैमरामैन-प्रिंस,कोरिओग्राफर-कानु मुखर्जी,जे.डी,फाइट-हीरा यादव,सवांद -सतेंद्र स्वामी .पी.आर.ओ-संजय भूषण पटियाला।
मुख्य कलाकार-वही इस फिल्म के कलाकारों की बात करे तो इस इल्म में जोगिन्दर तिवारी ,लवी रोहतगी, आनंद ओझा,पुष्कर तिवारी ,अर्जुन शर्मा ,बबन यादव जैसे और कई सुलझे हुए कलाकार नजर आएँगे .मुख्ये कलाकार का चयन अभी बाकी है जल्द घोसना की जायेगे