भोजपुरी फिल्म राधे रंगीला की शूटिंग शुरू

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

आर. पी. फिल्म्स विजन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म राधे रंगील का मुहूर्त के साथ शूटिंग आज से शरू सिलवासा में शरू। इस फ़िल्म में भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई जाने माने चेहरे है, जिनमे राकेश मिश्रा, राधे श्याम, अमरीश सिंह, संगीत तिवारी, इनुश्री, आनंद मोहन, इसराइल खान, अरुण दुबे, नेहा सिंह, अनन्या चौबे, रीतू मिश्रा शामिल है।

इस फ़िल्म का लेखन और निर्देशन राम जे पटेल द्वारा किया जा रहा है जिन्होंने एक नयी तरह की कहानी भोजपुरी फ़िल्म जगत को दी है, इस फ़िल्म के सभी गाने काफी अच्छे कर्णप्रिय है जिसमे संगीत मधुकर आनंद द्वारा दिया गया है और गीतकार है प्यारेलाल यादव, आज़ाद सिंह और श्याम देहाती।
राधे रंगीला यह फ़िल्म एक संगीतमय फ़िल्म है जिसमे धमाकेदार एक्शन का तड़का भी देखने को मिलेगा। फ़िल्म में फाइट मास्टर है परवेज खान, कैमेरमेन शाहिल अंसारी और डांस कोरियोग्राफर है संतोष मयंक और रिक्की गुप्ता। फ़िल्म के निर्माता राधे श्याम, सह निर्माता अरुण दुबे और फ़िल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है।

आपन राय जरूर दीं