संस्कार आर्ट इंटरनेशनल के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म परिवार के बाबू की शूटिंग 30 दिसंबर से लख़नऊ में शुरू की जाएगी। इस फ़िल्म के प्री प्रोडक्शन का काम इन दिनों काफी जोरो शोरो से किया जा रहा है। हाल ही में फ़िल्म के गाने की रिकॉर्डिंग मुम्बई में की गयी। पिछले दिनों फिल्म का एक बहुत ही प्यारा गाना कल्पना के आवाज में रिकॉर्ड किया गया। इस फिल्म का निर्देशन करने जा रहे है धनञ्जय प्रताप सिंह जिन्होंने अब तक कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मो में सह -निर्देशक के रूप में कई बड़े निर्देशको के साथ कई सुपरहिट फिल्मे दी है और इस फ़िल्म के माध्यम से दर्शको के बिच कुछ नया और अलग कांसेप्ट लेकर आ रहे है। फिल्म के निर्माता दिनेश तिवारी ने बताया की इस फिल्म की शूटिंग दिसम्बर से लखनऊ के सुन्दर लोकेशनो पर की जाएगी। इस फिल्म में पहली बार रानी चटर्जी औए आदित्य मोहन की जोड़ी परदे पर नजर आएगी।इस फिल्म को होली पर पुरे देश में रिलीज़ किया जायेगा। मई इस फिल्म की शूटिंग नवम्बर में किया जाना था पर नोट बंदी के कारन मैंने फिल्म की डेट आगे कर दिया था।
निर्माता दिनेश तिवारी द्वारा भोजपुरी फिल्म परिवार का निर्माण किया जा रहा है, सह निर्माता राम सुमेर, वही फिल्म की कहानी दी है सुबोध गाँधी ने, फिल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय और दिल को छू जानेवाले है जिसमे संगीत दामोदर राव का दिया गया है। फिल्म के कलाकारों में आदित्य मोहन, रानी चटर्जी, शुभी शर्मा, श्वेता यादव, जीत रस्तोगी, दिनेश तिवारी, वीरू चौहान, देव सिंह, सुमीत मेहता, सुनील धारिया, सीमा सिंह शामिल है। फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द लखनऊ में शुरू की जाएगी। फिल्म में कैमरामैन डी. के. शर्मा है और फिल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है।