निर्माण के पूर्व से ही चर्चा में रही भोजपुरी फिल्म पहली नज़र को सलाम का म्यूजिक बीते जमाने के सुपर स्टार जितेंद्र के हाथों एक भव्य समारोह में रिलीज़ किया गया और इस समारोह के गवाह बने भोजपुरी फिल्मों के कई जाने माने कई दिग्गज कलाकार, इस मौके दो भोजपुरी फिल्मों की भी शुरुआत हुई । राज म्यूजिक एंटरटेनमेंट एन्ड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी पहली नज़र को सलाम के निर्माता है आर के झा और प्रजेंटर हैं अनिता तिवारी जबकि लेखक निर्देशक हैं भोजपुरी के सबसे बड़े निर्देशक संतोष मिश्रा । फिल्म में नवोदित राज रणजीत और अंतरा बनर्जी की रोमांटिक जोड़ी है जबकि अन्य प्रमुख कलाकारों में सुशील सिंह, प्रकाश जैस, मनोज टाइगर, संजय पांडे, दीपक सिन्हा, अयाज़ खान, धर्मेन्द्र सिंह , करण पांडे, देव सिंह, अजय सूर्यवंशी, भोजपुरिया काका अरुण सिंह, रति गर्ग, वंदनी मिश्र, श्रद्धा नवल, सुवोध सेठ, रत्नेश बरनवाल, रवि शंकर जायसवाल और अनूप अरोरा आदि मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म के संगीतकार हैं ओम झा, कैमरामैन है आर आर प्रिंस, तकनिकी निर्देशक हैं संजीव बोहरपी और प्रचारक हैं उदय भगत। वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स द्वारा फिल्म का संगीत जारी किया गया है, बीते जमाने के सुपर स्टार जितेंद्र ने फिल्म का संगीत और ट्रेलर जारी किया यही नहीं उन्होंने लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की सेवांता एंटरटेनमेंट एंड मीडिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता चन्दन श्रीवास्तव की बनने जा रही हेलो हम संतोष की लॉन्चिंग भी की । दूसरी फिल्म रब ने बनाया तुझे मेरे लिए की लॉन्चिंग भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के हाथों हुआ।
झा ब्रदर्स द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म के निर्माता संजीत कुमार और सुमित कुमार हैं जबकि लेखक निर्देशक हैं संतोष मिश्रा । दोनों नई फिल्मो में राज रंजीत मुख्य भूमिका में हैं। रब ने बनाया तुझे मेरे लिए में उनके अपोजिट हैं आम्रपाली दुबे जबकि अन्य कलाकारों का चयन जल्द ही किया जाएगा । म्यूजिक रिलीज़ समारोह में जुबली स्टार निरहुआ, आम्रपाली दुबे, सुपर स्टार खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी , ग्लैमर वर्ल्ड की हॉट जोड़ी करण सिंह प्रिंस और अनारा गुप्ता, राकेश मिश्रा, प्रदीप पांडे चिंटू, बिहार विधानसभा के सदस्य संजय यादव , राहुल कपूर, राज कुमार आर पांडे, संगीता तिवारी, स्वीटी छाबरा, प्रवेश लाल यादव, राजीव दिनकर, अनंजय रघुराज, रत्नाकर कुमार , रवि कश्यप, मधुकर आनंद, रजनीश मिश्रा, अयाज़ खान , करण पांडे, प्यारे लाल कवी जी, आज़ाद सिंह, स्वीटी सिंह, जे नीलाम, गृह वाटिका के दुर्गा प्रसाद सहित भोजपुरी फिल्म जगत से जुड़े काफी लोग मौजूद थे ।