जोगिता एंटरटेनमेंट एंड क्रिएशन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म मुनिया अब बहुत ही जल्द दर्शको के लिए सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी इस फ़िल्म के जरिये यह बताया गया है कि हमारे समाज के कुछ ऐसे पहलु भी है जिस पर हम ज्यादा ध्यान नहीं देते।
“मुनिया” एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसके सर से बचपन में ही माता -पिता का साया उठ जाता है और वो अपने दादी के साथ अपनी जीवन की नयी शुरुआत करने की कोशिश करती है एक समय ऐसा आता है जब उसकी दादी भी उसे छोड़ चली जाती है और वह छोटी सी बच्ची एकदम अकेली हो जाती है और इसके बाद अपनी पढाई और अपना पेट भरने के लिए मेहनत करती है और कई मुसीबतो का सामना करती है।
इस फ़िल्म के जरिये देव दत्त एक ऎसे मुद्दे को समाज में लाने जा रहे है जिसपर लोग ध्यान नहीं देते लोग अपने -अपने जीवन में इतने घुल -मिल जाते है और उन्हें किसी और के बारे में सोचने का मौका नहीं मिलता .’मुनिया’ इस फ़िल्म की कहाँनी देव दत्त गुप्ता ने दी है कहाँनी के साथ -साथ देव इस फ़िल्म का निर्देशन भी कर रहे है ।
इस फ़िल्म में स्टार कास्ट की बात करे तो देवयानी दत्त, अनस खान, मनीष मरजाना इनके अलावा और भी कई कलाकारो है।
राइटर/प्रोडूसर/डायरेक्टर-देव दत्त गुप्ता, कैमरामैन -महेश पौडेल, एडिटर-बिष्णु पाण्डेय,म्यूजिक-मनोज टिकरिया।
मुख्य कलाकार -देवयानी दत्त,अनस खान, मनीष मरजाना, माधव देओ, इत्यादि
रउवा खातिर:
भोजपुरी मुहावरा आउर कहाउत
देहाती गारी आ ओरहन
भोजपुरी शब्द के उल्टा अर्थ वाला शब्द