Bhojpuri Film News: भोजपुरी फिल्म काजल (Bhojpuri Film Kajal) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में आदित्य मोहन (Aditya Mohan) और काजल यादव (Kajal Yadav) एक साथ पहली बार नजर आएंगे !
ट्रेलर के शुरूआत में ही काजल यादव का दमदार डायलॉग आता है, जिसमें वो कहती हैं, ‘लड़की हर मोड़ पर डेराली। अकेले होखे, तअ सुनसान से डर। भीड़ में होखे तअ लोगन के डर। जब हवा उड़े तअ दुपट्टा उड़े के डर। लेकिन अब न डरी।‘ फिर शुरू होती है डर से डर को खत्म करने की कहानी, जिसमें अभिनेता आदित्य मोहन और अयाज खान की झलक समाने आती है।
भारत के साथ रिलीज होगी खेसारीलाल की फिल्म कुली No.1
काजल फिल्म में आदित्य मोहन के प्यार में पड़ कर उनसे शादी कर लेती हैं, मगर उन्हें रईसजादे आदित्य मोहन से मिलता है धोखा। यही धोखा काजल को काले कोट में अदालत तक ले जाती है, जहां काजल एक वकील के रूप में लड़की को डराने वाले लोगों को सबक सिखाती है। और अयाज खान को कटघरे में भी खड़ा कर देती है। लड़कियों के डर को खत्म करने और महिला सशक्तिकरण को एक कहानी के जरिये निर्देशक ब्रज भूषण ने फिल्म बनाया है – काजल। इस फिल्म में काजल यादव का जलवा देखने को मिला है।
भोजपुरी फिल्म काजल का ट्रेलर
ए आर डिजिटल इंटरटेमेंट प्रस्तुत फिल्म ‘काजल’ का ट्रेलर आज द सिनेमा डिजिटल के यू-ट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस फिल्म के निर्देशक ब्रज भूषण हैं, जिन्होंने पहले भी दावा किया था कि उनकी फिल्म ‘काजल’ वीमेन इंपावरमेंट के क्षेत्र में भोजपुरी की सिनेमा के बेहतरीन फिल्म होगी। फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट 36 सेंकेंड का है, जिसमें यू-ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे और भोजपुरी सनसनी काजल राघवानी भी ठुमके लगाती नजर आयी हैं। ट्रेलर में दिखा फिल्म का हर गाना काफी साफ – सुथरा है और ट्रेलर के ट्रीटमेंट से ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म पूरी तरह अश्लीलता से दूर एक बेहतरीन फ्रेम में सजाई गई है।
भोजपुरी फिल्म काजल के मुख्य कलाकार
फिल्म में काजल यादव, आदित्य मोहन, हर्शित ,ग्रीश शर्मा,अयाज खान, पुष्पा शुक्ला,अनूप अरोरा ,शम्स आगाज, माया य़ादव ,उदय श्रीवास्तव, दिलीप सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म की कहानी खुद ब्रज भूषण ने लिखी है। निर्माता अदील अहमद हैं और सह निर्माता अब्दुल्ला अहमद हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला, डीओपी त्रिलोकी चौधरी, संगीत एस कुमार, गीतकार एस कुमार, रंजू सिन्हा फणीन्द्र राव व संतोष उत्पाती हैं और इ पी शम्स का है। कोरियोग्राफर रामदेवन का है और संकलन गोविंद दुबे ने किया है।
भोजपुरी सिनेमा के ताजा समाचार पढ़ने के लिए क्लिक करें
ध्यान दीं: भोजपुरी फिल्म न्यूज़ ( Bhojpuri Film News ), भोजपुरी कथा कहानी, कविता आ साहित्य पढ़े खातिर जोगीरा के फेसबुक पेज के लाइक करीं।