भोजपुरी फिल्मो में गायक से नायक बने खेसारी लाल यादव की आनेवाली फ़िल्म “कच्चे धागे” बिहार में १४ जनवरी को प्रदर्शित की जाएगी. इस फ़िल्म को लेकर खेसारी लाल यादव काफी उत्साहित है.
फ़िल्म के प्रचार -प्रसार को लेकर खेसारी लाल पुरे बिहार में गाव गाव जाकर फ़िल्म का प्रचार -प्रसार कर रहे है .इस फ़िल्म का निर्माण अनिल एंड अनिल फ़िल्म एंटरटेनमेंट ने किया है, जिसके निर्माता अनिल कुशवाहा है. इस फ़िल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है, जिन्होंने भोजपुरी में एक से एक हिट फिल्मे दी है.
मंजुल ठाकुर ने बताया क़ि यह फ़िल्म पूरी तरह से पारिवारिक फ़िल्म है, जिसमे इमोशनल, रोमॅन्स और कॉमेडी का तड़का है .इस फ़िल्म को मनोज कुशवाहा ने लिखा है. फ़िरोज़ खान ने इस फ़िल्म को अपने कैमेरे में कैद किया है. गीत लिखा है प्यारेलाल यादव ने. संगीत तैयर किया है घुंघुरू जी ने, वही कोरिओग्राफ रामदेवन ने.
फ़िल्म के मुखय कलाकर है खेसारी लाल यादव, स्मृती सिन्हा, अंजलि श्रीवास्तव, संजय पांडे, किरण यादव, गोपाल राय प्रेम दुबे, रत्नेश बनवाल, सीमा सिंह इत्यादि है.