श्री रामा प्रोडक्शन कृत निर्माता आनंद रूंगटा की प्रथम भोजपुरी फिल्म बलमजी आई लव यू का संगीतमय मुहूर्त इंदु सोनाली और दिनेशलाल यादव (निरहुआ) द्वारा गाये युगल गीत के साथ सम्पन्न हुआ।
श्याम देहाती के लिखे गीत के लिए ओम् झा ने संगीत तैयार किया था। दिनेेेशलाल यादव और काजल राघवानी की मुुख्य जोड़ीवाली इस प्रेम कहानी के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। सुुुरेंद्र मिश्र फिल्म के लेेेखक हैंं कैमरामैन हैं सत्य प्रकाश। शेष कलाकार व तकनीशियनोंं का चयन शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा।
मुहूर्त के अवसर पर बलम जी आई लव यू की टीम को बधाई देने भोजपुरी फ़िल्म जगत के काफी लोग मौजूद थे जिनमे लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे, निर्माता विकास कुमार, अभिनेता संतोष पहलवान, निर्माता शिवनारायण सिंह, सनी शाह आदि शामिल थे।
एक दर्जन सफल फिल्मों के तेज रफ्तार निर्देशक प्रेमांशु सिंह की निरहुआ के साथ यह पांचवीं फिल्म है। प्रेमांशु के अनुसार, भोजपुरी फिल्म बलमजी आई लव यू उनकी पिछली सारी फिल्मों से अलग कथानक वाली प्रस्तुति होगी।
अब तक इनकी फिल्मों में गांव हमारा शहर तुम्हारा वाला फॉर्मूला चलता रहा था। शहरी क्षेत्र व गंवई क्षेत्र दोनों के चित्रण होते रहे। लेकिन, इस फिल्म में सिर्फ ग्रामीण परिवेश में ही सब कुछ घटित होगा। ठेठ देहाती और भोजपुरिया मिजाज वाली फिल्म होगी ‘बलमजी आई लव यू’। दो गांवों के बीच की प्रतिस्पर्द्धा की कहानी है। दंगल पर दंगल चलता रहता है। हीरो का गांव हारनेवालों का गांव के नाम से मशहूर है। अब वह अपने गांव की तकदीर कैसे बदले और तस्वीर कैसे साफ करे, यही उसकी चिंता है।
लेकिन, होईहें वो ही जो राम रचि राखा। पड़ोसी गांव की एक गोरी से अंखियां चार हो जाती है और प्यार हो जाता है। लेकिन, दिनेश बताते हैं, यही क्लाईमैक्स है, लड़की आई लव यू बोल ही नहीं पाती। जब भी बोलना चाहती है, कुछ ऐसा होता है कि बस प्रेम प्रकट करने की तिथि आगे बढ़ती जाती है, कचहरी के डेट की तरह। और अंततः जब वह बोलती है तो क्या होता है ? वही तो क्लाईमैक्स है। एक संपूर्ण मनोरंजक मसाला है।