धीरेन्द्र चौबे की भोजपुरी फ़िल्म बाबरी मस्जिद में खेसारी लाल यादव

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

भोजपुरी फिल्मो के बहुचर्चित निर्माता धीरेन्द्र चौबे एक बार फिर एक नयी धमाकेदार फिल्मो के साथ दर्शको का मनोरंजन करने आ रहे है, धीरेन्द्र चौबे की ‘नागिन’,’छोरा गंगा किनारे वाला’, नहले पे दहला’ जैसी सुपरहिट भोजपुरी फिल्में प्रदर्शित हो चुकी है।

निर्माता धीरेन्द्र चौबे की फिल्मो में रवि किशन, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, प्रदीप पाण्डेय चिंटू जैसे भोजपुरी के चर्चित कलाकारों ने अभिनय किया है और अब एक बार फिर धीरेन्द्र चौबे की माँ केला देवी फिल्म्स के बैनर तले फ़िल्म ‘बाबरी मस्जिद’ की घोषणा की गई है जिसमे खेसारी लाल यादव को अनुबंधित कर लिया गया है, बता दे की निर्माता धीरेन्द्र चौबे की 2012 में आई फ़िल्म ‘नागिन’ में खेसारी लाल यादव मुख्य भूमिका में थे और अब एक बार फिर इनकी जोड़ी एक साथ काम करने जा रही है, माँ केला देवी फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फ़िल्म ‘बाबरी मस्जिद’ का निर्देशन देव पाण्डेय करने जा रहे है, हाल ही में प्रदर्शित हुई फ़िल्म ‘इच्छाधारी’ की अपार सफलता के बाद और फ़िल्म को बड़े ही बेहतरिन तरीके से निर्देशित करने के लिए निर्देशक देव पाण्डेय को काफी वाह वाहिया मिली है, इसी के चलते निर्माता धीरेन्द्र चौबे ने अपनी आगामी फ़िल्म के लिए देव पाण्डेय का चुनाव किया है।

‘बाबरी मस्जिद’ इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने जा रहे अभिनेता और सबके चहेते खेसारी लाल यादव की हाल ही में फ़िल्म ‘खिलाडी’ और दबंग आशिक़’ काफी सफल रही और दर्शको ने फ़िल्म को बहुत पसंद किया और इस शुक्रवार खेसारी लाल की ‘साजन चले ससुराल 2’ प्रदर्शित होने जा रही है.माँ केला देवी फिल्म्स के बैनर से हमेशा जुड़े रहनेवाले पी आर ओ संजय भूषण पटियाला फ़िल्म ‘बाबरी मस्जिद’ के प्रचार प्रसारक है

देखियें:

आपन राय जरूर दीं