
राजेश पांडेय व मनोज मजनू के लिखे गीतों के लिए कर्णप्रिय संगीत दिया है नागेन्द्र निरपांशु ने, नृत्य निर्देशन जे.डी.का है और कैमरामैन हैं नन्दलाल चैधरी। मुख्य कलाकार हैं-दिलीप गिरि शीर्षक भूमिका मे प्रतिभा पांडेय, डिम्पल त्रिपाठी नवोदिता, अरुण सिंह, राहुल श्रीवास्तव, घनश्याम मिश्र, श्रेया दत्ता, विजय राय, रणजीत पांडेय, अशोक अखौरी, रवि गिरि और कुणाल सिंह। फिल्म में ग्रामीण क्षेत्रों के प्रशासनिक गतिविधियों और उसमें व्याप्त भ्रष्टाचार की कलई खोली गई है। प्रखण्ड प्रशासन की स्थानीय इकाई होती है और उसका प्रमुख प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अर्थात बी.डी.ओ. ही उसे कार्यान्वित करता है। कैसे चलता है काम काज राम भरोसे से, इसी का खुलासा करती फिल्म है-“बी.डी.ओ. साहब“।