भोजपुरी फिल्म अर्धांगिनी का प्रोमो लांच

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

भोजपुरी फिल्म समाचार : गत दिनों मुंबई के अंधेरी (प.) स्थित ‘द व्यू प्रीव्यू थियेटर में शिवांस फिल्म्स एंटरटेनमेंट्स कृत भोजपुरी की नयी व चर्चित फिल्म ‘अर्धांगिनी का प्रोमो भव्य पैमाने पर रिलीज किया गया।

सूरज राजपूत निर्देशित इस फिल्म के उभरते हुए नायक हैं सूरज सम्राट, जबकि नायिकायें द्वय हैं अंजना सिंह व शुभि शर्मा। अन्य मुख्य कलाकार हैं-संजय पांडे, मनोज टाईगर, शकीला मजीद, संजय वर्मा, सोनी पटेल, अयाज खान, आनन्द मोहन, के.के. गोस्वामी, श्रद्धा नवल, आशुतोष चौबे, शशिकांत सिंह, अमित पाल, माही सिंह, दिनेश पांडे तथा विशेष आइटम सांग में पूनम दुबे ।

लेखक रामचन्द्र सिंह, गीतकार राजेश मिश्रा, रामचन्द्र सिंह, अशोक सिन्हा, पंकज प्रियदर्शी व अख़्तर कैमूर हैं। संगीतकार अमन श्लोक, एडीटर दीपक जऊल, एक्शन दिलीप यादव व कोरियोग्राफर ज्ञान सिंह, मयंक व संतोष सर्वदर्शी हैं। सिनेमेटोग्राफर प्रमोद पांडे हैं।

भोजपुरी सिनेमा के ताजा समाचार पढ़ने के लिए क्लिक करें

प्रोमो लांच के मौके पर निर्देशक सूरज राजपूत ने बताया कि ‘अर्धांगिनी एक नारी-प्रधान फिल्म है, जिसमें एक पत्नी के अपने पति के प्रति प्यार और बलिदान को बहुत ही भावना प्रधान तरीके से दर्शाया गया है। फिल्म की शूटिंग तथा सभी गीतों का फिल्मांकन भभुआ जिला (बिहार) स्थित बेहद खूबसूरत लोकेशनों पर किया गया है। इसकी कहानी एकदम नयी व अछूती है और सामाजिक–पारिवारिक मूल्यों पर फोकस करती है। यह एक एक्शन, रोमांस, कॉमेडी आदि से भरपूर पूरी तौर से पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है।

भोजपुरी फिल्म अर्धांगिनी का प्रोमो
भोजपुरी फिल्म अर्धांगिनी का प्रोमो

इस प्रोमो लांच के शुभ अवसर पर नायक सूरज सम्राट, निर्देशक सूरज राजपूत, अंजना सिंह, शुभि शर्मा, संजय पांडे, मनोज टाईगर, बालेश्वर सिंह, शकीला मजीद, के.के. गोस्वामी, राहुल श्रीवास्तव, बृजेश त्रिपाठी आदि कलाकारों के साथ कार्यकारी निर्माता संजय कुमार व लेखक रामचंद्र सिंह सहित समस्त टेक्निकल टीम ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। साथ ही आमंत्रित गणमान्य मेहमानों, प्रेस व इलेक्ट्रानिक मीडिया की गरिमामयी मौजूदगी ने इस प्रोमो लांच के शुभ अवसर को बेहद खास तथा भव्य बना दिया।

नायक सूरज सम्राट ने अपने पूरे आत्मविश्वास से कहा कि जल्द ही फिल्म ‘अर्धांगिनी सर्वत्र प्रदर्शित होकर सफलता का एक नया कीर्तिमान रचेगी।

ध्यान दीं: भोजपुरी फिल्म न्यूज़ ( Bhojpuri Film News ), भोजपुरी कथा कहानी, कविता आ साहित्य पढ़े  जोगीरा के फेसबुक पेज के लाइक करीं।

आपन राय जरूर दीं