मुम्बई , सेलेब्रेटी क्रिकेट लीग सीजन 4 के शुरुवाती मैच में भोजपुरी सितारो की टीम भोजपुरी दबंग ने अपनी दबंगई दिखाते हुए वीर मराठी को 79 रनो से हरा दिया। इस जीत से भोजपुरी दबंग ने रांची में पिछले साल वीर मराठी से मिली हार का बदला चुका लिया। सीजन 4 के इस दिलचस्प मैच पर सी सी एल की सभी टीमो की नजरे टिकी थी। मुम्बई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खचाखच भरे दर्शकों के बीच भोजपुरी दबंग ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान मनोज तिवारी के इस फैसले पर खड़े उतरते हुए भोजपुरी दबंग के बल्लेबाज प्रवेश लाल यादव और उदय तिवारी ने धुवाधार शतकीय साझेदारी निभाते हुए निर्धारित 20 ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट के नुक्सान पर 230 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जिसमे कप्तान मनोज तिवारी ने 16, अजय शर्मा ने 17, प्रवेश लाल ने 77 और उदय तिवारी ने नावाद 93 रन तथा आदित्य ओझा ने नाबाद 17 रनो की पारी खेली। जवाब में 231 रनो के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर मराठी की टीम मनोज तिवारी और विक्रांत सिंह और जय यादव की धारदार गेंदवाजी के आगे निर्धारित 20 ओवरो में आठ विकेट के नुक्सान पर मात्र 151 रन ही बना पायी। मनोज तिवारी ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट, विक्रांत ने 3 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट और जय यादव ने 4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वीर मराठी की और से एम् दुधवादकर ने सर्वाधिक 39 रन, वी विदवाई ने 36 रन और शरद केलकर ने 19 रनो कि पारी खेली। मैच में मात्र 40 गेंद पर 93 रन कि नावाद पारी खेलने वाले भोजपुरी दबंग के उदय तिवारी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। भोजपुरी दबंग का अगला मैच दो फरवरी को बंगाल टाइगर के खिलाफ चैन्नई में खेला होगा। भोजपुरी दबंग की टीम में मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, विक्रांत सिंह, सुशील सिंह,परवेश लाल यादव, उदय तिवारी, प्रकाश जैस, आदित्य ओझा, अयाज खान, जय यादव, वैभव, विकास सिंह और सुर्या। भोजपुरी दबंग के कोच हैं संतोष सिंह हैं। सीसीएल 4 में शामिल भोजपुरी दबंग क्रिकेट टीम को मोहित कम्बोज और अक्ष कम्बोज ने खरीदा है। मोहित कम्बोज केबी जे ग्रूप के स्वामी और इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन लिमिटेड के अध्यक्ष हैं।
भोजपुरी दबंग ने वीर मराठी को हराया