14 नवंबर को पूरे देश में प्रदर्शित हुई भोजपुरी फिल्म बाजीगर बिहार में कुछ खास रंग नहीं जमा पायी है. अपनी फिल्म को मिली असफलता से तिलमिलाये सनोज मिश्रा खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं. सनोज ने अभिनेत्री वैष्णवी के व्हाट्सएैप नंबर पर यह आरोप मढ़ते हुए बुधवार को कहा है कि फिल्में व्हाट्सएैप और फेसबुक से फिल्मों को कोई प्रभाव नहीं पड़ता, और नाहीं फिल्म देखने वाले इंटरनेट की दुनियां से जुड़े हुए है जो फिल्म देखते हैं वे लोग इंटरनेट की दुनियां से काफी दुर हैं. बाजीगर की जो बैड पब्लिसिटी की जा रही है यह एक सोंची समझी साजिश है. यह सब खेसारी लाल एंड कंपनी करवा रही है. इतना हीं नहीं उन्होंने यह भी माना कि भागलपुर में उनकी फिल्म का बुरा हाल हुआ है. सनोज ने अभिनेत्री वैष्णवी के व्हाट्सएैप पर मैसेज लिखा है कि भागलपुर में कोई भोजपुरी फिल्म चलती है क्या? सनोज मिश्रा के इस आरोप के विषय में जब खेसारी लाल यादव से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें अपने कामों से फर्सत हीं कहां है कि मैं किसी के कामों की बुराई करूं. अगर सनोज जी को हमारी बुराई करने में खुशी मिलती है, दुसरे को गलत कहने से उनकी फिल्म को फायदा होता है तो मैं उन्हें कहूंगा कि वो जी भर के मेरी बुराई करें.
Home Bhojpuri Film Industry News Bhojpuri Film News | भोजपुरी मूवी मसाला भोजपुरी फिल्म बाजीगर की बैड पब्लिसिटी खेसारी लाल एंड कंपनी की साजिश:...