अर्चना प्रजापति ने पूरा किया ’ख्वाब’

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

बॉलीवुड सिने जगत अपना पाँव जमा रही अदाकारा अर्चना प्रजापति ने पिछले दिनों हिन्दी म्यूजिकल वीडियो अल्बम ख़्वाब की शूटिंग पूरी की हैं। जिसकी शूटिंग माथेरान के रमणीय स्थलों में बड़ी ही खूबसूरती के साथ की गई है। फिल्म निर्माण कम्पनी ब्लू आईज फ़िल्म फैक्ट्री द्वारा निर्मित की जा रहे इस अल्बम का निर्देशक शादाब सिद्दीकी हैं। छायांकन कासिफ शेख ने किया है। गीतकार धर्मेन्द्र एहसास के लिखे गीतों को कर्णप्रिय संगीत दिया है संगीतकार धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया ने। गाने को मधुर आवाज़ में गाया है (फिल्म – NH 10 फेम) सिंगर दीपांशु पंडित ने। मुख्य कलाकार अर्चना प्रजापति और शादाब सिद्दीकी हैं।

गौरतलब है कि अर्चना इन दिनों बाली जी की हिंदी फिल्म कॉटेज नंबर 1303 की शूटिंग कर रही हैं। शिमला की खूबसूरत वादियों में लगातार शूटिंग में व्यस्त अर्चना प्रजापति कहती हैं कि इस फिल्म की शूटिंग करने मुझे बहुत मज़ा आ रहा है साथी ही बहुत सीखने को भी मिल रहा है। विदित हो कि कई क्षेत्रीय फिल्मों व विज्ञापन में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी अभिनेत्री ’अर्चना प्रजापति’ इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद अर्चना हिन्दी फिल्म है तुझे सलाम इंडिया में व्यस्त हो जायेंगी।

आपन राय जरूर दीं