आज कल ख़ास बात यह है,एक हिरोइन ने विलेन का चोला क्यों पहना?? अब अक्षरा सिंह को ही ले लीजिये कई बड़ी हिट फ़िल्में हिरोइन के रूप में दी,अब बन बैठी विलेन । जी हाँ ये उनकी अभिनय कुशलता का मूल्यांकन है की विलेन का किरदार चुन कर कुछ नयापन लाने की पहल की है । भोजपुरी की नंबर वन हिरोइन अक्षरा सिंह ने अपने माता(नीलिमा सिंह) और पिता (बिपिन सिंह) की ही तरह विलेन का भी किरदार करने का मन बना लिया है । एक कुशल अभिनेत्री का एक चुनिन्दा किरदार जो उनकी अभिनय कुशलता को दर्शायेगा,उनकी सशक्तता को दर्शको के सामने एक नए किरदार के रूप में एक अदाकारा की सशक्त पहचान की एक कड़ी में एक और नाम अंकित करायेगा । गौरतलब है की अभी एक बड़ा हिट शो “जिला टॉप” स्तम्भ बनकर भोजपुरिया दर्शको के ही नहीं अपितु गैरभोजपुरी दर्शको के दिलो पर राज कर रहा है, जिसमें अक्षरा सिंह ने बखूभी अपने कुशल अभिनय से सजा और सवांर दिया है। अभी वो एक फिल्म”धरती के लाल” जिसके हीरो भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह है ,निर्देशक कुमार विकल होंगे, जिसमे अक्षरा सिंह विलेन होंगी । अभी वो सुपर स्टार पवन सिंह के साथ फिल्म “ठोक देब” की शूटिंग कर रही है,जिसके निर्देशक अजय कुमार है,आने वाली फिल्मों में खेसारी लाल के साथ “ये बलमा बिहार वाला” है जो की १५ अगस्त को प्रदर्शित हो रही है । जब मैंने अक्षरा सिंह से पूछा की आप “विलेन” क्यों बन बैठी?? तो उन्होंने कहा ,”भिन्न भिन्न किरदारों में आप कुशलता दर्शाते हो,जौहर दिखा सकते हो,फिर मैं दर्शको की बदौलत हूँ उनका प्यार ही सर्वोपरि है,मैं तेरे प्यार में क्या क्या न बना दिलबर,आप एक नयापन देखें और मुझे आशिर्वाद दें ,लव यू ऑल “।