अक्षरा सिंह-खेसारी लाल की जोड़ी ने किया धमाल

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

२३ अगस्त को प्रदर्शित अक्षरा सिंह और खेसारी लाल अभिनीत भोजपुरी फिल्म “ये बलमा बिहार वाला” ने दर्शको का मन मोह लिया । जैसा की यह फिल्म रिलीस से पूर्व ही चर्चा में थी, बिहार के ५४ सिनेमाघरों में प्रदर्शित इस फिल्म को देखने के लिए दर्शको में काफी उत्साह देखा गया। इस फिल्म के गीत पहले ही हिट हो चुके है और उन गीतों को पर्दे पर देख कर दर्शक मन्त्रमुग्ध हो गए। अक्षरा सिंह अभिनीत एक और फिल्म “प्यार झुकता नहीं” ने भी बिहार के सिनेमाघरों में सफलता का परचम लहराकर रिकॉर्ड बनया । अक्षरा सिंह और खेसारी लाल की हिट जोड़ी ने भजन सम्राट अनूप जलोटा की फिल्म साइन की है,जिसकी शूटिंग ३१ अगस्त से होगी । इस फिल्म के निर्देशक जाने माने निर्देशक सनोज मिश्रा और अजय झा होंगे ।

अक्षरा सिंह-खेसारी लाल की जोड़ी ने किया धमाल

आपन राय जरूर दीं