दर्शक मेरा भगवान है: अभिनेता पवन सिंह

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

हाल ही में अभिनेता पवन सिंह के साथ हुए साक्षात्कार के मुख्य अंश:

पवन जी, मुबारक हो, आपके द्वारा अभिनित फिल्म पिछले दिन रीलिज फिल्म “त्रिदेव” को लोगों ने काफी पसन्द किया। यह फिल्म सफल रही। आप कैसा महसूस कर रहे है?
फिल्म की सफलता के लिए मुबारकबाद देने के लिए आपको शुक्रिया। लेकिन सच तो यह है कि इस फिल्म के सफलता में निर्माता अरविन्द चौबे, राजेश सिंह और पप्पु भैया का बहुत बड़ा योगदान रहा है। जिन्होंने अच्छे विषय, साफ-सुथरी व पारिवारिक फिल्म बनाये। इस फिल्म को युपी-बिहार के सभी दर्शकों ने काफी पसंद किया है, खासकर महिलाएं। मुम्बई में भी अच्छे दर्शक मिलें। बेशक इसके लिए फिल्म के निर्माता, निर्देशक व लेखक बधाई के पात्र है। साथ ही साथ कलाकारों व तकनीकी टीम भी बेहतर रिजल्ट दिया है। दरअसर एक अच्छी फिल्म को अच्छा ही परिणाम मिलता है।

और इन दिनों कौन-कौन सी फिल्में कर रहे है?
इन दिनों जो फिल्म कर रहा हूं वो एक अभय सिन्हा की फिल्म “चाइलेन्ज” और निर्देशक सुजीत कुमार की “सत्या” कर रहा हूं। यह फिल्म बहुत अच्छी, पारिवारिक व एक्शन फिल्म है। इस फिल्म से मुझे बहुत उम्मीद है।

कोई विशेष फिल्म जिसका आप जिक्र करना चाहेंगे ?
हां एक “सरकार राज” और दूसरी फिल्म “पवन राजा” है। “सरकार राज” बहुत जल्द दर्शकों के समक्ष होगी। जिसके गाने यु-ट्यूब पर धमाल मचा रही है। पवन राजा का शुटिंग हम जल्द ही शुरू करेंगे।

पवन जी, आपकी फिल्म “भोजपुरिया राजा” का गाना यु-ट्यूब पर देखने वाले दर्शकों की संख्या पौने दो करोड़ पार कर गई है। इसके बारे में कुछ कहना चाहेंगे?
जी हां, “भोजपुरिया राजा” फिल्म के गाने यु-ट्यूब पर पौने दो करोड़ पार हुआ। इसका श्रेय मैं दर्शकों को देता हूं कि मेरे गाये हुए गाने को दर्शकों द्वारा इतना प्यार मिला और हिट करवाया। मैं भी उनका तहे दिल से शुक्रिया करता हूं।

फिल्म “सत्या” का एक दृश्य हेलीकॉटर से शुरु किया। इसके बारे में कुछ…
जी हां, “सत्या” एक बड़ी एक्शन पैक फिल्म है, जिसके एक्श्न सीन के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग किया गया है। इस तरह की दृश्य भोजपुरी जगत में पहली बार फिल्माया गया है। जिसमें मेरा सबसे अगल लूक व खतरनाक एक्शन देखने को मिलेगा।

आपन राय जरूर दीं